महाराष्ट्र: भंडारा के सरकारी अस्पताल में आग 10 नवजात की मौत, CM ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र: भंडारा के सरकारी अस्पताल में आग 10 नवजात की मौत, CM ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-09 05:05 GMT
महाराष्ट्र: भंडारा के सरकारी अस्पताल में आग 10 नवजात की मौत, CM ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार देर रात सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं के दर्दनाक मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम उद्वव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है। 

बता दें कि हादसा भंडारा में करीब 2 बजे शिशु वार्ड में आग लगने से हुआ। इस हादसे में 10 नवजात जलकर मार गए, वहीं 7 शिशुओं को बचा लिया गया। इस घटना की पीछे क्या वजह थी, फिलहाल तकनीकी समिति इसकी जांच कर रही है। 

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मौत से गहरा दुख हुआ है।

 

Tags:    

Similar News