महाराष्ट्र : आईटीआई छात्रों को मिलेंगे 28 हजार रुपए

महाराष्ट्र : आईटीआई छात्रों को मिलेंगे 28 हजार रुपए

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-15 12:55 GMT
महाराष्ट्र : आईटीआई छात्रों को मिलेंगे 28 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में आईटीआई में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 28 हजार रुपए तक प्रशिक्षण शुल्क प्रतिपूर्ति मिल सकेगी। सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में पीपीपी योजना के  तहत उपलब्ध सीटों पर प्रवेश लेने वाले और निजी आईटीआई में शिल्प कारीगर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत पाठ्यक्रम के लिए केंद्रीय ऑनलाईन पद्धति से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिल सकेगा।  

प्रदेश के कौशल्य विकास, रोजगार तथा उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में प्रथम और द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का आह्वान किया है। मलिक ने कहा कि ढाई लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत और ढाई लाख से आठ लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत प्रशिक्षण शुल्क की राशि प्रतिपूर्ति (वापस) की जाती है। विद्यार्थियों की ओर से भरे जाने वाले  प्रशिक्षण शुल्क में से सरकारी आईटीआई के प्रशिक्षण शुल्क की राशि को छोड़कर शेष राशि वापस दी जाती है। इस योजना के जरिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनुसार विद्यार्थियों को 19 हजार 200 रुपए से 28 हजार 900 रुपए तक राशि वापस मिलती है। योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को 10 मार्च से ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा वेबसाइट https://mahadbtmahait.gov.in/ पर उपलब्ध कराई गई है। 

Tags:    

Similar News