Maratha Reservation: सुप्रीम कोर्ट का मराठा आरक्षण पर रोक लगाने से इनकार, 17 मार्च को होगी अंतिम सुनवाई

Maratha Reservation: सुप्रीम कोर्ट का मराठा आरक्षण पर रोक लगाने से इनकार, 17 मार्च को होगी अंतिम सुनवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-05 06:51 GMT
Maratha Reservation: सुप्रीम कोर्ट का मराठा आरक्षण पर रोक लगाने से इनकार, 17 मार्च को होगी अंतिम सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महाराष्ट्र सरकार को राहत दी है। मराठा आरक्षण पर रोक लगाने से अदालत ने इनकार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय अब इस मामले की अंतिम सुनवाई 17 मार्च को करेगा। बता दें कि राज्य सरकार ने मराठा समुदाय को शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत 16 फीसदी आरक्षण दिया था।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में राज्य सरकार द्वारा किए गए आरक्षण को बरकरार रखा। एक एनजीओ व डॉ. जयश्री पाटील ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा था कि संविधान पीठ द्वारा तय आरक्षण पर 50 फीसद उल्लंघन है। 

Tags:    

Similar News