महाराष्ट्र में खाकी वालों को खादी का फरमान

महाराष्ट्र में खाकी वालों को खादी का फरमान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 17:08 GMT
महाराष्ट्र में खाकी वालों को खादी का फरमान

टीम डिजिटल, मुंबई. महाराष्ट्र में खाकी वालों के लिए खादी का फरमान आया है. पुलिस विभाग के द्वारा सभी विभागों को एक सर्कुलर जारी कर सप्ताह में कम से एक दिन खादी कपड़े पहनने का आदेश जारी किया गया. आदेश के अनुसार सभी को प्राथमिकता के साथ इस आदेश का पालन करना होगा और सप्ताह मे एक दिन खादी पहनना चाहिए.

खादी को लेकर इस फरमान के बाद पुलिस महकमे से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. खादी से जुड़ा यह सर्कुलर स्पेशल आईजी अनूप कुमार ने 1 जून को जारी किया था. सर्कुलर के अनुसार, 'खादी को प्रमोट करने के लिए सरकार कई तरह की स्कीमें चला रही है. केंद्र सरकार पहले ही सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में खादी ड्रेस कोड लागू कर चुकी है.'

राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को अपने वॉरड्रोब में खादी को शामिल करने का फरमान सुनाया है. अब पुलिसबल को भी सरकार के इस फरमान को फॉलो करना है. सर्कुलर में आगे लिखा गया है, 'खादी को प्रमोट कर हम की लोगों को स्व-रोजगार दे सकते हैं. जिन अधिकारियों और स्टाफ के सदस्यों को इस बारे में जानकारी नहीं मिली है, उनके पास भी खादी की एक ड्रेस होनी चाहिए औक उन्हें प्राथमिकता से सप्ताह में एक बार पहनना चाहिए.'

Similar News