महाराष्ट्र: इंद्राणी मुखर्जी के बगल वाले बैरक में पहुंची रिया

महाराष्ट्र: इंद्राणी मुखर्जी के बगल वाले बैरक में पहुंची रिया

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-10 06:22 GMT
महाराष्ट्र: इंद्राणी मुखर्जी के बगल वाले बैरक में पहुंची रिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को  भायखला महिला जेल भेज दिया गया। रिया को सर्कल क्रमांक एक में इंद्राणी मुखर्जी के बैरक के बाजू में बने अलग बैरक में रखा गया है। जेल मैन्युअल के मुताबिक उसे भी शाम पांच बजे दाल, चावल, दो रोटियां और सब्जी खाने के लिए दी गईं। जमानत अर्जी में रिया की ओर से दावा किया गया है कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उसके पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई हैं। जिस ड्रग को खरीदने का आरोप है, वह बेहद कम मात्रा में है और जमानती धारा के तहत है। उसने बड़े पैमाने पर ड्रग्स खरीदने के लिए कभी पैसे नहीं दिए। अगर जमानत नहीं मिली तो रिया को 22 सितंबर तक इसी जेल में रहना होगा। उधर, शोविक की जमानत के लिए भी सत्र न्यायालय में अर्जी दी गई है। रिया के वकील सतीश मानेशिंदे के मुताबिक दोनों मामलों पर गुरुवार को सुनवाई होगी। 

Tags:    

Similar News