महाराष्ट्र: पांचवी से आठवीं तक के बच्चों के लिए 27 जनवरी से खुलेंगे स्कूल,  एहतियात के साथ चलेंगी कक्षाएं

महाराष्ट्र: पांचवी से आठवीं तक के बच्चों के लिए 27 जनवरी से खुलेंगे स्कूल,  एहतियात के साथ चलेंगी कक्षाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-15 18:56 GMT
महाराष्ट्र: पांचवी से आठवीं तक के बच्चों के लिए 27 जनवरी से खुलेंगे स्कूल,  एहतियात के साथ चलेंगी कक्षाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में पांचवी से आठवीं तक बच्चों के लिए 27 जनवरी से खोले जाएंगे। कोरोना संकट के चलते स्कूलों में बंद हुई प्रत्यक्ष पढ़ाई अब शुरु हो सकेगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक में राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के साथ हुई मुख्यमंत्री की बैठक में स्कूली शिक्षा मंत्री की तरफ से यह जानकारी दी गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल शुरु करते समय छात्रों और शिक्षकों को कोरोना महामारी को लेकर सावधानी बरतने को कहा जाए। गौतलब है कि कोरोना संकट के चलते बीते साल मार्च से स्कूल बंद कर दिए गए थे, तब से बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाया जा रहा है। पर अब लॉक डाउन में ढिल और कोरोना वैक्सिन आने के बाद सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
 

Tags:    

Similar News