खुले बाजार में बिक रही महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म मंडल की रेत

खुले बाजार में बिक रही महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म मंडल की रेत

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-31 07:08 GMT
खुले बाजार में बिक रही महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म मंडल की रेत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म मंडल की रेत खुले बाजार में बिकने का खुलासा हुआ है। ब्रह्मपुरी से रेत घाट से उत्खनन कर बिना रॉयल्टी नागपुर आ रहे रेत से भरे ट्रक भिवापुर पुलिस द्वारा पकड़े गए, जिसमें यह जानकारी निकलकर सामने आई है। मामले की जांच जारी है।

नियम ताक पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म मंडल द्वारा ब्रह्मपुरी के चार रेत घाट आवंटित किए थे। हालांकि इन रेत घाटों पर स्थानीय ग्रामपंचायत को खुद उत्खनन करना था, लेकिन बिचौलियों के माध्यम से इसका ठेका अपने करीबी ठेकेदार को दिलाया गया। यहां रेत उत्खनन सिर्फ महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म मंडल के लिए होना था, ताकि सरकारी घरकुल योजना व अन्य सरकारी निर्माणकार्यों में इस्तेमाल की जा सके। इसके बावजूद खनिकर्म मंडल के अलावा खुले बाजार में भी रेत बेचने की जानकारी सामने आई है। विशेष यह कि बिना रॉयल्टी के ही रेत का परिवहन किया गया। एक रॉयल्टी पर तीन-तीन फेरियां मारी गई। यहीं नहीं, रेत से भरा ट्रक सरकारी निगरानी से बाहर रहे, इसके लिए घाट से बाहर निकलने पर ट्रक का जीपीएस सिस्टम तक बंद कर दिया जाता था। 
 

Tags:    

Similar News