महावितरण : 2 हिस्सों में बंट सकता है नागपुर रीजन

महावितरण : 2 हिस्सों में बंट सकता है नागपुर रीजन

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-20 09:06 GMT
महावितरण : 2 हिस्सों में बंट सकता है नागपुर रीजन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महावितरण नागपुर रीजन 2 हिस्सों में बंट सकता है। नागपुर रीजन में पूरा विदर्भ आता है आैर महावितरण विदर्भ में नया अमरावती रीजन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी तरह कोंकण रीजन में नाशिक रीजन बनाकर उसे भी दो हिस्सों में बांटना चाहता है। फिलहाल राज्य में महावितरण के 4 रीजन है, जिसे बढ़ाकर 6 करने की कवायद हो रही है। इस संबंध में एक पत्र भी महावितरण के ग्रुप पर वायरल हो रहा है।

ऐसा है प्रस्ताव : नागपुर रीजन के तहत विदर्भ के 11 जिलेे आते हैं। जिस नए प्रस्ताव पर विचार हो रहा है, उसके मुताबिक अमरावती रीजन बनाकर उसमें अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम व बुलढाणा जिले का क्षेत्र शामिल होगा। नागपुर रीजन में नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया व गड़चिरोली ही रहेंगे। इसी तरह कोंकण रीजन को दो भागों में विभाजित कर नाशिक रीजन तैयार किया जाएगा। फिलहाल नाशिक एरिया कोंकण रीजन में आता है।

राज्य में नागपुर, पुणे, आैरंगाबाद व कोंकण ऐसे 4 रीजन है। अमरावती व नाशिक जोड़कर 6 जिले बनाने पर विचार हो रहा है। इस बारे में एक प्रस्ताव भी बनाया गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस पर आगे की प्रक्रिया नहीं हो सकी है। गुरुवार को राज्य में 6 रिजन बनाने संबंधी प्रस्ताव विद्युत अधिकारी-कर्मचारियों के वाट्सएप पर तेजी से वायरल हुआ। हालांकि इस प्रस्ताव पर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर या मुहर नहीं होने से अधिकारी इस बारे में खुलकर बोलने से बच रहे थे। 

2 अतिरिक्त रीजन बनाने पर विचार 
राज्य में फिलहाल 4 रीजन हैं। 2 अतिरिक्त रीजन बनाने पर विचार हो रहा है। अमरावती व नाशिक ये दो नए रिजन बन सकते हैं। कब तक बनेंगे, यह पता नहीं।  -अनिल कांबले, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी महावितरण मुंबई

Tags:    

Similar News