मालेगांव बम विस्फोट का पीड़ित पहुंचा NIA कोर्ट, कर्नल पुरोहित मामले में हो रही सुनवाई

मालेगांव बम विस्फोट का पीड़ित पहुंचा NIA कोर्ट, कर्नल पुरोहित मामले में हो रही सुनवाई

Tejinder Singh
Update: 2018-09-18 14:06 GMT
मालेगांव बम विस्फोट का पीड़ित पहुंचा NIA कोर्ट, कर्नल पुरोहित मामले में हो रही सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मालेगांव बम धमाके के एक पीड़ित ने मंगलवार को NIA कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है। इस कोर्ट में मामले में आरोपी कर्नल श्रीकांत पुरोहित के खिलाफ मुकदमा चलाने की दी गई मंजूरी के मुद्दे पर सुनवाई चल रही है। इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस धमाके के पीड़ित निसार अहमद ने कोर्ट में अावेदन दायर किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें भी इस मामले में अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। 

कर्नल पुरोहित मामले में हो रही सुनवाई
इससे पहले जस्टिस विनोद पडलकर के सामने पुरोहिते के वकील श्रीकांत शिवदे ने कहा कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून के तहत मुकदमा चलाने के लिए नियमों के तहत मंजूरी नहीं ली गई है। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा न चलाया जाए। अभी इस मामले में पुरोहित के खिलाफ आरोप तय नहीं किया गया है। 

 

Similar News