मालेगांव के हत्या व लूट कांड का पुलिस ने किया 48 घंटे में पर्दाफाश

मुख्य आरोपी गिरफ्तार मालेगांव के हत्या व लूट कांड का पुलिस ने किया 48 घंटे में पर्दाफाश

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-25 14:28 GMT
मालेगांव के हत्या व लूट कांड का पुलिस ने किया 48 घंटे में पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, वाशिम। लूटपाट की घटना के आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया है। मालेगांव के अंजनकर ज्वेलर्स के मालिक योगेश गजानन अंजनकर तथा उसकी दुकान के कारीगर रविंद्र वाडेकर पर विगत 21 दिसम्बर की रात घर लौटते समय गोलीबारी व चाकू से हमला कर 200 ग्राम सोना व 9 हज़ार रुपए नकद समेत कुल 9 लाख 9 हज़ार रुपए की हुई लूट का पर्दाफाश स्थानीय अपराध शाखा व मालेगांव पुलिस ने मात्र 48 घंटे मंे करते हुए मुख्य आरोपी अजाबराव बबनराव घुगे को गिरफ्तार किया । उसके कब्जे से लूट का 53 ग्राम सोना एवं दो देशी कट्टे समेत कारतूस भी जब्त किए हैं । इस घटना में कारीगर रविंद्र वाडेकर की मृत्यु हो गई थी ।
जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय मंे आयोजित पत्रकार परिषद में उपरोक्त जानकारी दी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्ष गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधीक्षक सुनील पुजारी, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, मालेगांव के थानेदार प्रविण धुमाल भी उपस्थित थे । पुलिस कप्तान ने आगे बताया कि 21 दिसम्बर की रात में हुई इस सनसनीखेज़ हत्या व लूटकांड़ मामले में मालेगांव पुलिस द्वारा धारा 396 व 397 के तहत अपराध दर्ज किया गया था । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान बच्चन सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में लुटेरों को पकड़ने के लिए मालेगांव तथा स्थानीय अपराध शाखा के विविध दल गठित किए गए थे । एसपी सिंह ने बताया कि जांच के दौरान ही पुलिस को गोपनीय सूचना के साथ ही तकनीकी दृष्टि से की गई कार्रवाई में सफलता हाथ लगी और 48 घंटे के भीतर ही मालेगांव तहसील के ग्राम सुकांडा निवासी अजाबराव बबनराव घुगे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का 53 ग्राम सोना जिसका मूल्य लगभग 2 लाख 40 हज़ार है जब्त किया गया । 

Tags:    

Similar News