नागपुर जिले में बढ़ रहा कुपोषण, हिंगना तहसील में सबसे अधिक

चिंता बढ़ी नागपुर जिले में बढ़ रहा कुपोषण, हिंगना तहसील में सबसे अधिक

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-03 09:01 GMT
नागपुर जिले में बढ़ रहा कुपोषण, हिंगना तहसील में सबसे अधिक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वस्थ्य भारत मिशन के तहत विविध योजनाओं के बावजूद कुपोषण दूर नहीं हो रहा है। जिले के पिछड़े समझे जाने वाले क्षेत्रों में यह प्रमाण बढ़ रहा है। हिंगना तहसील में सबसे अधिक कुपोषित शिशु पाए गए हैं। पोषण आहार के लिए आंगनवाड़ी संचालित की जा रही है, लेकिन आंगनवाड़ियों का भी पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। जुलाई 2022 की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1117 कुपोषित शिशु मिले हैं, जिसमें 933 मध्यम तीव्र कुपोषित और 184 अतितीव्र कुपोषित का समावेश है। हिंगना तहसील में सर्वाधिक 192 शिशु इस श्रेणी में पाए गए हैं। महिला व बाल कल्याण विभाग के कार्य की पोल भी खुली है।  नागपुर ग्रामीण, सावनेर और रामटेक तहसीलों में कुपोषित शिशुओं की संख्या बढ़ रही है। हालांकि विभाग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी तांबे ने कहा कि इन बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए एनर्जी डेन्स न्यूट्रिशन फूड देना शुरू कर दिया गया है और उनकी स्थिति में तेजी से सुधार होगा।
 

Tags:    

Similar News