मनपा ने पीओपी मूर्ति निर्माण पर लगाया बैन, नहीं होगी बिक्री

मनपा ने पीओपी मूर्ति निर्माण पर लगाया बैन, नहीं होगी बिक्री

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-29 04:24 GMT
मनपा ने पीओपी मूर्ति निर्माण पर लगाया बैन, नहीं होगी बिक्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेश उत्सव की तैयारी शुरू होने लगी है। ऐसे में मनपा प्रशासन ने पीओपी मूर्ति के निर्माण व बिक्री पर पाबंदी के आदेश जारी किए हैं।  मनपा सभागृह में स्वास्थ्य समिति की विशेष बैठक हुई। बैठक में सभापति महेश महाजन व अन्य पदाधिकारी, अधिकारी शामिल थे। बैठक में पीओपी मूर्ति के संबंधी में समीक्षा की गई। केंद्र सरकार ने पीओपी मूर्ति पर पाबंदी लगाई है।

मूर्ति विक्रेताओं ने न्यायालय में याचिका दाखिल की है। जनभावना का सम्मान करते हुए न्यायालय ने आदेश दिया है कि पीओपी मूर्ति विक्रेता दुकान के सामने बैनर पर िलखें कि पीओपी मूर्ति बिक्री की जा रही है। पीओपी मूर्ति की पहचान कराने की व्यवस्था कराने को भी कहा है। मनपा की ओर से न्यायालय के आदेश का पालन करायाा जा रहा है। पीओपी मूर्ति पर अब केंद्र सरकार ने पूरी तरह से पाबंदी लगाई है। लिहाजा शहर में कहीं भी पीओपी मूर्ति बिक्री नहीं होने देने का निर्णय लिया गया है। पीओपी मूर्ति की बिक्री रोकने के लिए पुलिस के माध्यम से नाकाबंदी की व्यवस्था कराई जाएगी। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल व मनपा स्वास्थ्य विभाग का दश्ता भी तैनात रहेगा।

Tags:    

Similar News