बंद स्कूलों को शुरू करेगी मनपा : महापौर तिवारी

बंद स्कूलों को शुरू करेगी मनपा : महापौर तिवारी

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-18 04:27 GMT
बंद स्कूलों को शुरू करेगी मनपा : महापौर तिवारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि मुफ्त और सर्वोत्तम शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मूलभूत अधिकार है। बस्ती में रहने वाले प्रत्येक बच्चों को शिक्षा देने के लिए मनपा की बंद पड़ी स्कूलों को पूवर्वत शुरू करना आवश्यक है। इसके लिए मनपा ने कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर में मनपा की बंद शालाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने झिंगाबाई टाकली मनपा स्कूल में रखा सामान तत्काल निकालकर स्वच्छता करने के निर्देश दिए। आगामी सत्र से स्कूल शुरू करने का भरोसा भी दिलाया।  सरकारी शाला बचाव संयुक्त कृति समिति के निवेदन पर महापौर दयाशंकर तिवारी ने  झिंगाबाई टाकली मनपा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला को भेंट दी। इस अवसर पर वे बोल रहे थे।  

प्रतिभा की याद दिलाई : महापौर तिवारी ने झिंगाबाई टाकली मनपा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला के परिसर, कक्षाएं और इमारत का निरीक्षण किया। उन्होंने पालकों से अपने बच्चों को मनपा की स्कूलों में भेजने का आह्वान भी किया। महापौर ने कहा कि मनपा स्कूलों के यूनिफार्म बदला गया है। शिक्षण में पोषक वातावरण का निर्माण किया गया। अनेक स्कूलों में कम्प्युटर लैब और कलादान शुरू किया गया। पिछले चार साल से मनपा की स्कूलों के विद्यार्थी 90 प्रतिशत अंक लेकर पास हुए हैं। मनपा स्कूलों का शिक्षण दर्जा बढ़ा है। मनपा सुरेंद्रगढ़ स्कूल के दो विद्यार्थियों ने  रामेश्वरम से सबसे कम वजन का उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ने का इतिहास रचा है। 

Tags:    

Similar News