औरंगाबाद के MIM नेता मोईन सहित कई कार्यकर्ता सपा में शामिल, ओवैसी को बताया कागजी शेर

औरंगाबाद के MIM नेता मोईन सहित कई कार्यकर्ता सपा में शामिल, ओवैसी को बताया कागजी शेर

Tejinder Singh
Update: 2018-09-24 13:45 GMT
औरंगाबाद के MIM नेता मोईन सहित कई कार्यकर्ता सपा में शामिल, ओवैसी को बताया कागजी शेर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। MIM के औरंगाबाद जिला उपाध्यक्ष फैसल मोईन सहित पार्टी के दर्जनभर कार्यकर्ता MIM छोड़ समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए। SP के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी की मौजूदगी में इन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

खुद को एमआईम का संस्थापक सदस्य बताने वाले मोईन ने कहा कि MIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी दोहरा मापदंड अपनाते हैं। उन्होंने चुनाव के वक्त जो घोषणाएं की वे पूरी नहीं हो सकी। ओवैसी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह केवल घोषणाएं करते हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी सिर्फ कागजी शेर हैं। वे पार्टी में हुकुमशाही चला रहे हैं।

मोईन ने कहा कि अब हमें MIM की जातिवादी राजनीति समझ में आ गई है, इस लिए हमनें पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि नांदेड मनपा चुनाव के चलते मुझे जेल में डाल दिया गया। लेकिन पार्टी ने कोई मदद नहीं की। मोईन ने कहा कि SP विधायक आजमी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। इस लिए हमनें SP में शामिल होने का फैसला किया है।

मोईन के साथ चांद खान, शेख मोहसिन, डा फैजउद्दीन, डा शेख तबरेज, अतिक शेख, शेहबाज शेख, मिर्जा जलील बेग व सैय्यद शारेक आदि MIM छोड़ SP में शामिल हो गए। 

 

Similar News