शहीद जवान यश देशमुख का शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शहीद जवान यश देशमुख का शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-28 13:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, चालीसगांव । शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय के नारे के साथ शहीद जवान यश देशमुख का पिंपलगांव (तहसील. चालीसगांव) में उनके गांव में शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

 बता दें कि श्रीनगर के एचएमटी परिसर में आतंकवादियों ने गश्ती दल पर गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में चालीसगांव शहर से 22 किलोमीटर दूरी पर पिंपलगांव  (तहसील. चालीसगांव) के वीर जवान यश दिगंबर देशमुख (उम्र-21) शहीद हो गए। शनिवार की सुबह उनका शव उनके मूल गांव पिंपलगांव लाया गया। उसके बाद गांव से फूलो से सजे हुए सैन्य दल के वाहन से उनकी अंतिमयात्रा निकाली गयी।  

साढ़े तीन सौ फीट का तिरंगा 
शहीद जवान की शोक भरे वातावरण में अंतिमयात्रा शुरु हुई। अंतिमयात्रा के आगे की तरफ लगभग साढ़े तीन सौ फीट लंबा तिरंगा पकड़े हुए युवक और उसके पीछे अंतिमयात्रा थी जिसे देख उपस्थितों की आंखें छलक पड़ी।

मान्यवरो ने दी श्रद्धांजलि
जिले के पालकमंत्री गुलाबराव पाटील, कृषि मंत्री दादा भुसे, सांसद उन्मेष पाटील, विधायक मंगेश चौहान, जिलाधिकारी अभिजीत राऊत, पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण मुंडे, उपजिलाधिकारी राहूल पाटील, उपविभागीय अधिकारी लक्ष्मीकांत सातालकर ने पुष्पचक्र अर्पित कर आदरांजलि दी। पुलिस और लष्करी जवानों के दस्ते ने हवा में तीन बार बंदूक चलाई और अंतिम बिगुल बजाकर सलामी दी। सिपही अमोल, हवालदार अखतवार, नायब सुभेदार कदम, सुभेदार रामनिवास, लेफ्टनंट कर्नल प्रशांत देशमुख कर्नल सारंग मनोहर उपस्थित थे।
  

Tags:    

Similar News