एमडी ड्रग्स तस्कर दो साथियों के साथ गिरफ्तार  

एमडी ड्रग्स तस्कर दो साथियों के साथ गिरफ्तार  

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-22 05:50 GMT
एमडी ड्रग्स तस्कर दो साथियों के साथ गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के एक एमडी ड्रग्स तस्कर और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सैयद सजाद उर्फ सदाम लियाकत अली (26) भालदारपुरा और विनेक दिलीप सांडेकर (33)  रविदास नगर  तुमसर भंडारा निवासी है। इन दोनों आरोपियों को मुंबई से 57 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर आते पकड़ा गया। इस ड्रग्स की कीमत करीब 5 लाख 72 हजार रुपए है। गिरफ्तार आरोपी सैयद सजाद उर्फ सदाम अली और उसका साथी विनेक सांडेकर गत 16 फरवरी को विमान से मुंबई गए थे और वहां से कार खरीदकर उसमें एमडी ड्रग्स लेकर नागपुर आ रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपर पुलिस अायुक्त सुनील फुलारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंबई से नागपुर में दो युवक मादक पदार्थ लेकर आने वाले हैं। इस बारे में उपायुक्त राजमाने के नेतृत्व में मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते ने साइबर पुलिस की मदद से जांच शुरू की। नेहेते ने सहयोगियों के साथ  20 फरवरी को अंबाझरी गेट नंबर 1 अमरावती रोड पर डिफेंस फैक्टरी के पास अमरावती की ओर से आ रही कार (एमएच 02 एक्यू-1162) को रोका। कार में सैयद सजाद उर्फ सदाम लियाकत अली और उसका साथी विनेक सांडेकर सवार थे। विनेक मूलत: भंडारा जिले का रहने वाला है। वह नागपुर में प्लाट नंबर 2, गली नंबर 6 बजरंग नगर  मानेवाड़ा रोड में किराए से रहता है।  पुलिस ने  इन दोनों आरोपियों से 5.72 लाख रुपए की 57 ग्राम एमडी ड्रग्स पावडर, 62 हजार रुपए के 4 मोबाइल फोन और 4 लाख की कार सहित करीब 10 लाख 34 हजार रुपए का माल जब्त किया।

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वाड़ी थाने में मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते, सहायक पुलिस निरीक्षक बयाजीराव कुरले, सूरज सुरोशे, उपनिरीक्षक बलराम झाडोकर, मयूर चौरसिया व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

 

Tags:    

Similar News