मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2019-02-27 06:22 GMT
मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पांचपावली थानांतर्गत एमडी(मेफेड्रोन) ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में मोहित राजकुमार शाहू, कोलबा स्वामी नगर बिनाकी मंगलवारी, यशोधरा नगर और आमिर मलिक, हमीद नगर, यशोधरा नगर निवासी शामिल है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 29 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स पावडर सहित करीब 4 लाख 44 हजार रुपए का माल जब्त किया है। दोनों आरोपियों पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पांचपावली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक एमएच- 49, टीसी- 053 पर एक युवक एमडी ड्रग्स की खेप लेकर आ रहा है। जो यह माल वैशाली नगर में पहुंचाने जा रहा है। पुलिस ने वैशाली नगर में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित शाहू और आमिर मलिक को धरदबोचा। दोनों आरोपियों से एमडी ड्रग्स, एक्टिवा, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल यूपी- 70, डीजेड- 9943 जब्त किया। कार्रवाई को वरिष्ठ थानेदार अशोक मेश्राम, सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील, उपनिरीक्षक ढाकुलकर, हवलदार संजय गिते, राज चौधरी, विजय लांडे, गजानन निशितकर व अन्य ने अंजाम दिया। 

भीम एप के जरिए बैंक खाते से निकाले 3.25 लाख
जरीपटका थानांतर्गत एक युवती के बैंक खाते से आरोपी ने भीम एप का उपयोग कर करीब 3 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शैलेश देवकर के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नारा बस्ती निवासी पिंकी बैसवारे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी शैलेश देवकर ने भीम एप का उपयोग कर उसके बैंक खाते से 3.25 लाख रुपए निकाल लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह जनवरी माह में घर में मौजूद थी। इस दौरान आरोपी शैलेष महादेव देवकर, संभाजी चौक, त्रिमूर्ति नगर, निवासी उसके घर पर आया। पिंकी ने अपना मोबाइल उसे दिया था। 22 जनवरी को जब वह कैनरा बैंक में 40,000 जमा कराने गई थी। रुपए जमा करने के बाद उसने  पासबुक प्रिंट की, तो पता चला कि उसके खाते से 3,25,000 रुपए यूपीआई भीम एप का उपयोग कर शैलेश ने निकाल लिया। फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जरीपटका पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Similar News