मेट्रोविजन बिल्डकॉन कंपनी धोखाधड़ी प्रकरण : मुख्य आरोपी विजय गुरनुले सहित 4 आरोपियों को जेल भेजा

मेट्रोविजन बिल्डकॉन कंपनी धोखाधड़ी प्रकरण : मुख्य आरोपी विजय गुरनुले सहित 4 आरोपियों को जेल भेजा

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-04 06:28 GMT
मेट्रोविजन बिल्डकॉन कंपनी धोखाधड़ी प्रकरण : मुख्य आरोपी विजय गुरनुले सहित 4 आरोपियों को जेल भेजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रोविजन बिल्डकॉन कंपनी धोखाधड़ी प्रकरण में जल्द ही पुलिस कुछ और बड़े खुलासा करने का दावा कर रही है। इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना पुलिस जता रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण के मुख्य आरोपी विजय गुरनुले, देवेंद्र गजभिये, तन्मय जाधव सहित चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों काे पीसीआर में रखा गया है। इस प्रकरण की जांच के लिए प्रताप नगर थाने की दो टीमें बाहर गई हैं। इन टीमों के हाथ कुछ और आरोपी लगने की उम्मीद है।

बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का दावा है कि, इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या 15 से अधिक होने वाली है। इस बात का खुलासा जल्द किया जाएगा। बुधवार को पुलिस ने एक प्रमोटर के बैंक खाते से करीब 12 हजार रुपए जब्त किए। पुलिस गत चार दिनों में करीब 32 लाख रुपए नकदी जब्त कर चुकी है। इस प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपी विजय गुरनुले हिंगना रोड, देेवेंद्र गजभिये, एडवाइजर जीवनदास आनंदराव दंडारे, एक्सपर्ट एडवाइजर रमेश सूरजलाल बिसेन, एक्सपर्ट अविनाश महादेवराव महाडोले, एक्सपर्ट एडवाइजर ज्ञानेश्वर गाेविंदराव बावणे, अतुल मेश्राम, राजू मोहुरले, श्रीकांत निकुरे, ज्ञानेश्वर बावणे, रोशन कडू, तन्मय जाधव, सोनू श्रीखंडे व उसकी महिला मित्र श्रद्धा डोंगरे है। प्रतापनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News