दुधमुंहे बच्चे को नहीं मिल रहा था दूध, रेलवे ने पहुंचाया

दुधमुंहे बच्चे को नहीं मिल रहा था दूध, रेलवे ने पहुंचाया

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-12 10:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के चलते यात्रा के दौरान रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई  हैं। ट्रेन में खान-पान की व्यवस्था के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में सफर के दौरान शनिवार को सोनाली भगत नामक महिला अपने दूधमुंहे बच्चे के लिए दूध के प्रबंध में परेशान होते रही। यह ट्रेन कोल्हापुर से गुरुवार की रात तकरीबन 11:45 बजे रवाना हुई थी। शनिवार की सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर ट्रेन पांढुर्णा पहुंचने पर सोनाली को स्टेशन पर दूध नहीं मिल पाया। बच्चे की आवश्यकता को देखते हुए एक प्रबुद्ध यात्री ने इसकी सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी।  महिला, ट्रेन संख्या 011045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के बी-1 कोच की बर्थ क्रमांक- 2 पर सफर कर रही थी। सूचना मिलने पर आमला के सेक्शनल वाणिज्य निरीक्षक सुनील पंत ने तत्काल दूध का इंतजाम किया और सुबह 10:21 बजे आमला स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही पंत करीब आधा लीटर दूध लेकर कोच के पास पहुंचे थे। रेलवे विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष पर सूचना के बाद तत्परता से मिली मदद के लिए महिला व अन्य यात्रियों ने  रेलवे प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
 

Tags:    

Similar News