सांसद चुने जाने के 6 महीने बाद ज्ञानसिंह ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

सांसद चुने जाने के 6 महीने बाद ज्ञानसिंह ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-03 07:56 GMT
सांसद चुने जाने के 6 महीने बाद ज्ञानसिंह ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

एजेंसियां, भोपाल. एमपी के आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने आज अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ज्ञान सिंह ने कुछ समय पहले यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को त्यागपत्र सौंप दिया. दरअसल सिंह कुछ महीने पहले शहडोल संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर सांसद चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने बांधवगढ (अजजा) विधानसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया था, लेकिन वह मंत्री पद पर बने हुए थे.

संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, विधानसभा का सदस्य नहीं होने की स्थिति में कोई व्यक्ति अधिकतम छह माह तक मंत्री रह सकता है और उनकी छह माह की अवधि समाप्त होने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. ज्ञान सिंह के विधायक पद से त्यागपत्र देने के बाद बाद में बांधवगढ (अजजा) विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर सिंह के पुत्र शिवनारायण सिंह चुनाव जीते थे.

Similar News