हवा का रुख देखकर तय करता हूं किस पार्टी के साथ जाना है: अठावले

हवा का रुख देखकर तय करता हूं किस पार्टी के साथ जाना है: अठावले

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-10 16:58 GMT
हवा का रुख देखकर तय करता हूं किस पार्टी के साथ जाना है: अठावले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी टिप्पणियों से अक्सर लोगों को हंसाने वाले RPI अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर एक अहम बयान दिया है। बीजेपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर किए गए सवाल के जवाब में अठावले ने कहा है कि ‘मैं हवा का रुख देख कर उस दल के साथ जाने का फैसला करता हूं। फिलहाल जब तक भाजपा की सरकार है, तब तक यहीं रहूंगा।’

दरअसल, कांग्रेस विधायक नसीम खान ने पिछले दिनों अठावले को कांग्रेस के साथ आने की अपील की थी। इसके जवाब में अठावले ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ‘नसीम खान बोल रहे हैं कि तुम हमारे साथ आ जाओ। मैं 10-15 साल कांग्रेस के साथ रहा। अब इधर (भाजपा के साथ) भी 15-20 साल रहना पड़ेगा। जब तक सरकार है, मैं यहां रहुंगा। जब मैं अंदाजा लगा लूंगा कि हवा किस तरफ है, तब निर्णय लूंगा’।

Tags:    

Similar News