आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में चमके मो. मुस्तफा, श्रेयांश

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में चमके मो. मुस्तफा, श्रेयांश

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-11 09:45 GMT
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में चमके मो. मुस्तफा, श्रेयांश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) बोर्ड ने  10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए। इसमें नागपुर के चंदा देवी सराफ (सीडीएस) स्कूल के छात्र श्रेयांश कटारिया और एमएसबी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी मोहम्मद मुस्तफा सुनेवाला ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करके नाम रोशन किया है। सिर्फ 1 हजार 377 असफल हुए, शेष सभी विद्यार्थियों को सफलता मिली। इस वर्ष बोर्ड ने 61 लिखित विषयों की परीक्षा ली थी। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई परीक्षाओं के नतीजे जारी करते वक्त बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव गैरी अर्थून ने कहा है कि सभी विद्यार्थियों ने विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस बार की परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड मेधा सूची (मेरिट लिस्ट) जारी नहीं कर रहा है। आईसीएसई की परीक्षा में देश भर से कुल 2 लाख 7 हजार 902 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 2 लाख 6 हजार 525 विद्यार्थी सफल हुए।  

-सीडीएस स्कूल की छात्रा पारुल तभाने को 99 प्रतिशत, आदित्य जाजू को 98.8 और दिया पराशर को 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। स्कूल का प्रदर्शन अच्छा रहा, 51 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। 
-एमएसबी इंस्टीट्यूट के भी 15 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। एमएसबी इंस्टीट्यूट के छात्र अब्दुला मुर्तजा को 98 प्रतिशत , अब्बास अजिज जबलपुरवाला को 97.4 प्रतिशत अंक मिले। 
-सेवन डे एडवेंटिस्ट की छात्रा सादिया अब्दुल अंसारी को 97.2 प्रतिशत , अनुष्का राजीव राजन को 96.8 प्रतिशत और साहिल गणवीर को 96.4 प्रतिशत अंक मिले। 
 

Tags:    

Similar News