नए कनेक्शन के लिए 12 से 15 जहार रुपए मांग रहा था बिजली विभाग का अधिकारी, थाने में दर्ज शिकायत

नए कनेक्शन के लिए 12 से 15 जहार रुपए मांग रहा था बिजली विभाग का अधिकारी, थाने में दर्ज शिकायत

Tejinder Singh
Update: 2019-03-31 10:44 GMT
नए कनेक्शन के लिए 12 से 15 जहार रुपए मांग रहा था बिजली विभाग का अधिकारी, थाने में दर्ज शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमएसईबी अधिकारियों द्वारा मीटर लगाने के नाम पर 12 से 15 जहार रुपए की मांग की जा रही है। भिव्सनखोरी हजारी पहाड़ इलाकें में झोपड़ी और कच्चे मकान बनाकर रहने वाले परिवारों को बीजली की दरकार है। प्रशासनिक तौर पर यहां किसी तरह की कोई सुविधा प्रदान नही की गई। जो उपराजधानी का एक ऐसा इलाका है, जहां शौचालय सड़क पानी और बिजली की कोई व्यवस्था नहीं। कुछ परिवार दिन रात रोजी रोटी कमाने कड़ी मशक्कत करते हैं। रहवासियों का आरोप है कि यहां बीजली विभाग के अधिकारी डोंगरे जो वाड़ी ऑफिस में कार्यरत हैं, कई लोगों से 15 हजार की मांग कर कनेक्शन देने का आश्वासन दे चुके हैं। इसके बावजूद कुछ घरों को कनेक्शन दिया गया, लेकिन जब कुछ परिवारों को कनेक्शन नहीं मिला तो उन्होंने गुहार लगाई, लेकिन आरोप है कि उनसे पैसो की मांग करने पर जह कुछ परिवारों ने 5000 से 6000 रुपए दिए, तो उनसे और रुपए मांगे गए, कहा गया कि पूरी रकम नहीं मिलेगी तो कनेक्शन भी नहीं मिलेगा। 

कुछ लोगो ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। जिसके शहर प्रमुख राजेश शुक्ला और पश्चिम शहर प्रमुख विनीत तिवारी अपनी टीम के साथ अधिकारी से बात करने पहुंचे। लेकिन जब लोगों से सवाल पूछे तो डोंगरे घबरा गए और पैसे लेने से इनकार करने लगे। गुस्साए लोगों ने डोंगरे की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद एक अधिकारी ने बताया कि डोंगरे के खिलाफ शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। जिन्हें कनेक्शन नहीं मिला, उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News