नागपुर में मानसून सत्र, 4 जुलाई से अधिवेशन के लिए जारी आदेश 

नागपुर में मानसून सत्र, 4 जुलाई से अधिवेशन के लिए जारी आदेश 

Tejinder Singh
Update: 2018-06-01 14:39 GMT
नागपुर में मानसून सत्र, 4 जुलाई से अधिवेशन के लिए जारी आदेश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानमंडल का मानसून सत्र इस बार नागपुर में कराए जाने की अधिकृत घोषणा कर दी गई है। राज्यपाल सी. विद्यासागर राव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी 4 जुलाई को सुबह 11 बजे से विधानसभा और दोपहर 12 बजे से विधान परिषद की बैठक नागपुर में होगी। यह पत्र बीते 31 मई को राजभवन से जारी किया गया है। अब तक नागपुर में महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र दिसंबर माह में होता रहा है। लेकिन इस बार राज्य सरकार ने मानसून सत्र नागपुर में आयोजित करने का फैसला लिया है।

वैसे तो परंपरा के अनुसार, बजट अधिवेशन के अंतिम दिन मानसून सत्र शुरू होने की तिथि और स्थान की घोषणा होती रही है। लेकिन इस बार बजट सत्र के अंतिम दिन तिथि की घोषणा की गई थी पर स्थान का ऐलान नहीं किया गया था। विपक्ष के नेताओं के साथ चर्चा के बाद सरकार ने मानसून सत्र नागपुर में कराने का निर्णय लिया है। बारिश के मौसम में अधिवेशन नागपुर में कराए जाने को लेकर अधिकारी अब भी आशंकित हैं। उनका मानना है कि सरकार को तैयारियों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

Similar News