नागपुर में दूसरे दिन लक्ष्य से अधिक टीका , 1410 बुजुर्गों को वैक्सीनेशन

नागपुर में दूसरे दिन लक्ष्य से अधिक टीका , 1410 बुजुर्गों को वैक्सीनेशन

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-03 04:53 GMT
नागपुर में दूसरे दिन लक्ष्य से अधिक टीका , 1410 बुजुर्गों को वैक्सीनेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर और तीसरे चरण में 60 साल से ऊपर और 45 साल से अधिक कोमॉर्बिडिटी वाले लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। पहले और दूसरे चरण में जिन स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया था, केवल उन्हें ही वैक्सीन दी जा रही थी। अब इसके अंतर्गत आने वाले कोई भी मौके पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन ले सकते हैं। मंगलवार को जिले में 45 साल से ऊपर 123 लोगों को और 60 वर्ष से ऊपर 1410 बुजुर्गों ने टीका लिया। ग्रामीण में 70.75 प्रतिशत और शहर में 118 प्रतिशत यानी लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ। 

मेडिकल में बुजुर्गों के बैठने के लिए शेड और कुर्सियां लगाईं
सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर सुबह समय से पहले ही टीका लेने वालों की कतार लग रही हैं। इसमें ज्यादातर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग हैं। पहले दिन की भीड़ देखते हुए और फिजिकल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के लिए मेडिकल अस्पताल में केंद्र के बाहर पंडाल लगा कर बुजुर्गों को बैठने के लिए 50 कुर्सियां और शेड लगाई गई।

शहर में 118%
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शहर के 15 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हुआ। इसमें से तीन केंद्रों पर सिर्फ तीसरे चरण का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रसंत तुकड़ोजी कैंसर अस्पताल, मोगरे चिल्ड्रन अस्पताल और लता मंगेशकर अस्पताल शामिल हैं। शहर में कुल 1500 लोगों को टीका देने का लक्ष्य था, लेकिन लक्ष्य से ज्यादा 1779 लोगों ने टीका लिया। इनमें से 303 स्वास्थ्यकर्मी, 269 फ्रंटलाइन वर्कर, 45-59 वर्ष के 64 और 60 वर्ष से अधिक 957 बुजुर्गों ने पहला डोज लिया। साथ ही 182 स्वास्थ्यकर्मी और 4 फ्रंटलाइन वर्कर ने दूसरा डोज लिया। लक्ष्य से अधिक 118 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। 

ग्रामीण में 70.75%
इसी तरह ग्रामीण के 12 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इन केंद्रों में 1200 में से 849 लोगों को टीका दिया गया। इसमें से 89 स्वास्थ्यकर्मी, 108 फ्रंटलाइन वर्कर, 45-59 वर्ष के 59 अौर 60 वर्ष से अधिक के 453 बुजुर्गों को टीका दिया गया। 140 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा डोज दिया गया। कुल 70.75 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। 
 

Tags:    

Similar News