नई पेंशन योजना के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन

गुहार नई पेंशन योजना के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन

Anita Peddulwar
Update: 2022-02-24 12:16 GMT
नई पेंशन योजना के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वर्ष 2005 से लागू नई पेंशन योजना को रद्द करने तथा पुरानी पेंशन योजना को पूर्ववत लागू करने की मांग को लेकर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व रुग्णालय के कर्मचारियों ने दो दिवसीय आंदोलन शुरू किया। आंदोलनकारियों ने दलील दी कि नई पेंशन योजना से राज्य के सरकारी-अर्धसरकारी कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। 
मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने केंद्रीय एनपीएस कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाएं राज्य में लागू करने, बक्षी समिति अहवाल का खंड-2 सार्वजनिक करने, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सभी रिक्त पदों पर भर्ती करने, केंद्र सरकार की तर्ज पर सभी भत्ते लागू करने, स्वास्थ्यकर्मियों, परिचारिकाओं की समस्याआंें का तत्काल निराकरण करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रलंबित मांगों को मंजूर करने, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष करने आदि की मांग की है। यह आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News