भाजपा एवं कांग्रेस में साढ़े आठ प्रतिशत मतों के अंतर को लेकर मुकाबला है

भाजपा एवं कांग्रेस में साढ़े आठ प्रतिशत मतों के अंतर को लेकर मुकाबला है

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-25 06:00 GMT
भाजपा एवं कांग्रेस में साढ़े आठ प्रतिशत मतों के अंतर को लेकर मुकाबला है
हाईलाइट
  • भाजपा-कांग्रेस के बीच होने वाले मुकाबले में साढ़े आठ प्रतिशत मतों का अंतर
  • वर्ष 2013 के पिछले विधानसभा आम चुनाव में भाजपा को 44.87 प्रतिशत मिले थे और कांग्रेस को 36.38 प्रतिशत और दोनों दलों में मत प्रतिशत का अंतर 8.49 प्रतिशत था।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश विधानसभा आम चुनाव के मतदान में अब तीन दिन शेष रह गये हैं। दोनों प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला है। दोनों दलों में साढ़े आठ प्रतिशत मतों के अंतर को लेकर कड़ा मुकाबला है। वर्ष 2013 के पिछले विधानसभा आम चुनाव में भाजपा को 44.87 प्रतिशत मिले थे और कांग्रेस को 36.38 प्रतिशत और दोनों दलों में मत प्रतिशत का अंतर 8.49 प्रतिशत था। इस चुनाव में भाजपा ने 165 सीटें प्राप्त कर सरकार बनाई थी और कांग्रेस 58 सीटें जीतकर विपक्ष में बैठा था। दिलचस्प बात यह है कि वर्ष 2008 के विधानसभा आम चुनावों में भाजपा और कांग्रेस में मतों के प्रतिशत का अंतर मात्र दशमलव 77 प्रतिशत ही था परन्तु भाजपा ने 36.81 प्रतिशत मत हासिल कर कुल 143 सीटें प्राप्त की और सरकार बनाई जबकि कांग्रेस ने 36.04 प्रतिशत मत प्राप्त कर 71 सीटें प्राप्त की और वह विपक्ष में बैठा।

वर्ष 2003 के विधानसभा आम चुनावों की बात की जाये तो भाजपा को 37.64 प्रतिशत मत मिले और उसने 173 सीटें प्राप्त कर सरकार बनाई जबकि कांग्रेस ने 32.39 प्रतिशत मत प्राप्त कर मात्र 38 सीटें ही हस्तगत की और वह विपक्ष में बैठी। दोनों दलों में मतों के प्रतिशत का अंतर 10.89 प्रतिशत था। जाहिर है, प्रदेश में दोनों दलों के पक्के समर्थक हैं तथा दोनों दलों में पिछले तीन विधानसभा आम चुनावों में मतों का अंतर औसत 6.69 प्रतिशत रहा है। ऐसे में दोनों दल इस बार अपने मत प्रतिशत को बढ़ाने और अधिक से अधिक सीटें जीतने की जुगत में जमकर लगे हुये हैं।

Similar News