सुपर स्पेशियलिटी सुविधा वाले होंगे 13 जिला अस्पताल

सुपर स्पेशियलिटी सुविधा वाले होंगे 13 जिला अस्पताल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 08:57 GMT
सुपर स्पेशियलिटी सुविधा वाले होंगे 13 जिला अस्पताल

टीम डिजिटल, भोपाल. मध्यप्रदेश में मंगलवार को हुई शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसमें एक महत्वपूर्ण फैसला यह भी है कि एमपी के 13 जिला अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा दी जाएगी.

कैबिनेट की बैठक में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा के अलावा फैसला लिया है कि दीनदयाल योजना की राशि भी अस्पतालों के खर्च में शामिल की जाएगी. कैबिनेट बैठक में मेडिकल कॉलेज में खरीदी और प्रशासनिक काम के संबंध अलग से प्रशासनिक अमला तय करने पर फैसला लिया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि अब से राज्य में पेंशन मामलों की जांच के लिए समय सीमा भी तय की जाएगी. प्रदेश में जल्द ही कारीगर आयोग का गठन होगा. मंदिरों में सरकार नहीं लगाएगी दान पेटी, पुजारी के पास रहेंगे पूरे अधिकार.

Similar News