मप्र: सीएम नाथ ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, शहीदों को किया नमन

मप्र: सीएम नाथ ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, शहीदों को किया नमन

Manmohan Prajapati
Update: 2019-08-15 06:01 GMT
मप्र: सीएम नाथ ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, शहीदों को किया नमन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज आजादी की 72वीं वर्षगांठ बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है। चारों ओर देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दे रही हैं। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस मौके पर देश के दिल यानी कि मध्यप्रदेश में लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड की सलामी ली और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। 

स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर मुख्यमंत्री नाथ ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने आजादी के लिए अपनी जान की वांजी लगा देने वाले शहीद सपूतों को शौर्य स्मारक जाकर श्रद्धांजली अर्पित की। आजादी के जश्न पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीसीसी कार्यालय पहुंचकर ध्वजारोहण किया। वहीं  पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय ध्वजारोहण किया। 

Tags:    

Similar News