सीएम शिवराज सिंह ने देखी मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’

सीएम शिवराज सिंह ने देखी मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-10 18:05 GMT
सीएम शिवराज सिंह ने देखी मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के ज्योति सिनेमा हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखी। 32 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में पीएम मोदी के बचपन को दिखाया गया है। फिल्म में बाल किरदार का नाम नारू है। फिल्म की शूटिंग गुजरात के उसी रेलवे स्टेशन पर की गई है, जहां पीएम मोदी बचपन में चाय बेचते थे। फिल्म में मोदी के बचपन की कहानियां दिखाई गई हैं। चाय बेचने से लेकर उन्हें जीवन में किस तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली, उसे प्रसंगों में दिखाया गया है। फिल्म देखने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि ये फिल्म हमें भी दूसरों के लिए जीने की शिक्षा देती है।


 

सीएम शिवराज के साथ इस फिल्म को देखने के लिए संगठन मंत्री राम लाल, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सुहास भगत सहित बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ता भी पहुंचे। इसके अलावा भोपाल कलेक्टर सुदामा खाड़े ने भी ये फिल्म देखी। 

Similar News