सत्ता से बाहर रहने पर परेशान हैं राजा-महाराजा : सीएम शिवराज

सत्ता से बाहर रहने पर परेशान हैं राजा-महाराजा : सीएम शिवराज

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-13 14:07 GMT
सत्ता से बाहर रहने पर परेशान हैं राजा-महाराजा : सीएम शिवराज

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी, वस्तुआ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि 15 साल सत्ता से बाहर रहने पर राजा, महाराजा और उद्योगपति परेशान हैं। उन्हें नींद नहीं आ रही है। चिंता सता रही है कि यदि यह दुबला-पतला आदमी चौथी बार भी सीएम बन गया तो फिर हमारा क्या होगा? इसीलिये निराधार आरोप लगा रहे हैं। सीएम सीधी ने जिले की सीधी के छत्रसाल स्टेडियम में शाम 4 बजे और धौहनी विधानसभा क्षेत्र के वस्तुआ में दोपहर 1 बजे चुनावी सभा संबोधित कर रहे थे। आपके साथ स्थानीय नेताओं के साथ ही क्षेत्र के प्रत्याशियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिवराज सिंह ने कोग्रेस के स्थानीय नेताओं सहित प्रदेश के नेताओं पर कड़े कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के विकास कार्यों से विपक्षी दल खबराया हुआ है।

कांग्रेस पर सीधा हमला
सीएम ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुये कहा कि उन्होंने गड्ढों वाली सड़क प्रदेश की जनता को दिया था। बिजली के दर्शन नहीं हो रहे थे। विकास के काम हमने किया है। डेढ़ लाख किमी. की सड़कें बनवाई, बिजली, पानी दिया, सिंचाई के रकवे में वृद्धि किया, इसीलिए कांग्रेस को गुस्सा आ रहा है। बेटे-बेटियों की पढ़ाई के लिये हमने चिंता की, गुरूजी को अध्यापक बना दिया। बीमारू राज्य को विकासशील राज्य बनाने में कोई कसर नही की तभी तो कांग्रेस को हजम नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 तक प्रदेश में किसी भी गरीब की झोपड़ी नहीं रहेगी। सबको पक्का मकान दे दिया जायेगा। युवाओं को हर वर्ष 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे। इस दौरान सिंचाई की व्यवस्था और तगड़ी करने के साथ प्रदेश को पंजाब, हरियाणा जैसा राज्य बनाने का आश्वासन भी दिया है।सीएम सीधी ने जिले की सीधी के छत्रसाल स्टेडियम में शाम 4 बजे और धौहनी विधानसभा क्षेत्र के वस्तुआ में दोपहर 1 बजे चुनावी सभा संबोधित कर रहे थे।

 

Similar News