MP: सज्जन सिंह बोले- प्रदेश का मेहनतकश सबसे बुरी स्थिती में

MP: सज्जन सिंह बोले- प्रदेश का मेहनतकश सबसे बुरी स्थिती में

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-16 14:02 GMT
MP: सज्जन सिंह बोले- प्रदेश का मेहनतकश सबसे बुरी स्थिती में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के मेहनतकश लोग सबसे बुरी स्थिति में हैं। यह कहना है पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा का। शनिवार को अपने ट्वीट में पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदेश के मजदूर भाई, किसान भाई, छोटे व्यापारी, फल सब्जी विक्रेता, दूध उत्पादक, किसान, दर्जी तथा सैलून का कार्य करने वाले भाई इन दिनों काफी बुरी स्थिति में है।

वर्मा ने कहा कि लाकडाउन के 50 दिन बाद भी सरकार ने इन्हें किसी भी प्रकार की कोई राहत नही दी है।सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार को गरीबी विरोधी करार देते हुए कहा कि आज गरीबों की स्थिती सबसे अिधक दयनीय है।

पूर्व मंत्री वर्मा इन दिनों लगातार शिवराज सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को वर्मा ने अपने ट्वीट में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि विधायक खरीदने में माहिर भाजपा किसानों की उपज क्यों नहीं खरीद पा रही है। उन्होंने कहा कि मंडिया बंद है, भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में प्रदेश का किसान इस भीषण गर्मी में भारी परेशान है तथा मारा-मारा फिर रहा है।

Tags:    

Similar News