पीडबल्यूडी विभाग से जुड़ेगी मुंबई गोवा-महामार्ग के कार्य की जानकारी देने वाली वेबसाइट

पीडबल्यूडी विभाग से जुड़ेगी मुंबई गोवा-महामार्ग के कार्य की जानकारी देने वाली वेबसाइट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-16 12:18 GMT
पीडबल्यूडी विभाग से जुड़ेगी मुंबई गोवा-महामार्ग के कार्य की जानकारी देने वाली वेबसाइट

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। राज्य सकार ने बॉबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि उसने मुंबई-गोवा महामार्ग के कार्य से जुड़ी स्थिति की जानकारी के लिए ठेकेदारों को वेसाइट बनाने को कहा है। निजी ठेकेदारों ने अपनी कंपनी के नाम पर वेबसाइट बनाई है जिसे हम राज्य सरकार के सावर्जनिक निर्माण कार्य विभाग (पीडबल्यूडी) की वेबसाइट के साथ जोड़ा जाएगा। सहायक सरकारी वकील निशा मेहरा ने हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है। हाईकोर्ट में मुंबई-गोवा महामार्ग की सड़क में गड्ढे होने के दावे को लेकर पेशे से वकील ओवेसी पेचकर की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है।

सरल  नाम से वेबसाइट बनाने की पहल

सुनवाई के दौरान अधिवक्ता पेचकर ने कहा कि अनुबंध के मुताबिक मुंबई-गोवा महामार्ग के सड़क के निर्माण की स्थिति की जानकारी लोगों को मिल सके इसके लिए ठेकेदारों को अलग से वेबसाइट बनाने के लिए कहा गया है। ताकि महामार्ग के निर्माण से जुड़ी ताजी तस्वीरें वेबसाइट में अपलोड की जाए। निजी ठेकेदारों ने अपनी  कंपनी के नाम पर निजी वेबसाइट बनाई है। लेकिन आम लोगों को  ठेकेदारों के नाम की जानकारी नहीं है। जिसके चलते वे वेबसाइट का इस्तेमाल ही नहीं कर पाते है। इसलिए वेबसाइट  कोई ऐसे नाम से बनाई जाए जो सरल हो। उन्होंने कहा कि चिपलून से संगमेश्वर के बीच पड़नेवाली सड़क में गड्ढे है। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि चिपलून से संगमेश्वर के बीच पड़नेवाली सड़ के गड्ढे भर दिए गए है। निजी ठेकेदारों की ओर से बनाई जानेवाली वेबसाइट को राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की वेबसाइट से जोड़ा जाएगा। इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

 

Similar News