महाराष्ट्र: मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाने, नर्स की ड्रेस में अस्पताल पहुंची मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर

महाराष्ट्र: मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाने, नर्स की ड्रेस में अस्पताल पहुंची मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-27 15:21 GMT
महाराष्ट्र: मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाने, नर्स की ड्रेस में अस्पताल पहुंची मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नोवल कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ते जा रहा है। इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) नर्स की ड्रेस में देखी गई। वह मनपा के नायर अस्पताल पहुंची। जहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को हौसला बढ़ाया। 

छात्राओं को दिया लेक्चर
मुंबई में तेजी से बढ़ते कोविड-19 (COVID-19) के वायरस के मद्देनदर बीएमसी सर्तक हो गया है। कोरोना के कारण मेडिकल स्टाफ पर काम का ज्यादा तनाव है। नर्स की पढ़ाई कर रही छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए मेयर किशोरी पेडणेकर हॉस्पिटल पहुंची। नायर ने अस्पताल में नर्सिग का कोर्स कर रही छात्राओं को लेक्चर भी दिया। 

पेशे से नर्स है किशोरी पेडणेकर
महापौर किशोर पेडणेकर खुद भी पेश से नर्स हैं। राजनीति में आने पहले किशोरी मुंबई के अस्पताल में नर्स का काम करती है। बता दें कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अबतक 342 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है। 

Tags:    

Similar News