एमआईएम कार्यालय में कार्यकर्ताओं को पीटा

हंगामा एमआईएम कार्यालय में कार्यकर्ताओं को पीटा

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-23 14:07 GMT
एमआईएम कार्यालय में कार्यकर्ताओं को पीटा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में एमआईएम पार्टी के कार्यालय में घुसकर दो कार्यकर्ताओं से मारपीट का मामला सामने आया है। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया हालांकि पुलिस का दावा है कि विवाद दो गाड़ियों की टक्कर के चलते हुए विवाद का नतीजा है इसके पीछे कोई राजनीतिक विवाद नहीं है। मुंब्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात गुरूवार रात साढ़े 8 बजे के करीब हुई। बिलाल काजी और फैज मंसूरी नाम के जिन लोगों पर हमला हुआ वे एमआईएम के कार्यकर्ता हैं। पुलिस के मुताबिक विवाद तब शुरू हुआ जब दोस्त मसूरी के साथ जा रहे काजी की मोटरसाइकल ने सामने चल रही कार को हल्की टक्कर मार दी।

कार चालक अकबर अली शेख से दोनों की बहस हो गई। इसके बाद शेख अपने साथियों के साथ रात साढ़े 8 बजे लाठी डंडे लेकर आया और एमआईएम ऑफिस के सामने खड़े काजी और मंसूरी पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों बचने के लिए एमआईएम के ऑफिस के भीतर भागे तो आरोपियों ने वहां भी दाखिल होकर मारपीट और तोड़फोड़ की। बुरी तरह जख्मी काजी और मंसूरी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों से मिलने अस्पताल में पहुंची और बयान दर्ज करने की कोशिश की लेकिन दोनों की तबीयत खराब होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया। दोनों ने पुलिस में शिकायत करने से भी इनकार कर लिया। इसके बाद मुंब्रा पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले का खुद संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Tags:    

Similar News