अब भाजपा-शिवसेना के बीच सेतु नहीं बनना चाहते मुनगंटीवार, इस बात से नाराज

अब भाजपा-शिवसेना के बीच सेतु नहीं बनना चाहते मुनगंटीवार, इस बात से नाराज

Tejinder Singh
Update: 2018-11-16 16:06 GMT
अब भाजपा-शिवसेना के बीच सेतु नहीं बनना चाहते मुनगंटीवार, इस बात से नाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बाघिन अवनी शिकार मामले में शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना से आहत प्रदेश के वन तथा वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन पर होने वाली चर्चा में हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं। मुनगंटीवार ने कहा कि जब मैंने शिवसेना की भूमिका को लेकर उद्धव को फोन किया तो उन्होंने दावा किया कि मुझे भाजपा की वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ऐसा करने के लिए कहा था। इस जवाब के बाद मैंने उद्धव से कह दिया कि मैं आपसे काफी आहत हूं।

मुनगंटीवार ने कहा कि मैं उद्धव से ऐसी टिप्पणी की उम्मीद नहीं कर रहा था। मैंने उन्हें अच्छा दोस्त माना है। मुनगंटीवार ने कहा कि उद्धव ने मुझसे कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्री मेनका का फोन आया था। मेनका ने मुझे अवनी हत्या मामले का विरोध करने के लिए कहा था। मुनगंटीवार ने कहा कि मैं ऐसे समय में भी शिवसेना से गठबंधन करने के पक्ष में था। जब मेरे सहयोगी शिवसेना की तरफ से भाजपा और राज्य सरकार की लगातार की जा रही आलोचना से खफा थे। मुनगंटीवार ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं, लेकिन मेरी बेटी ने मुझे फेसबुक और ट्वीटर पर की जा रही टिप्पणियों के बारे में बताया तो मैं बहुत दुखी हुआ।

Similar News