‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी' मुहिम पर हो कड़ाई से अमल  

  ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी' मुहिम पर हो कड़ाई से अमल  

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-15 10:14 GMT
  ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी' मुहिम पर हो कड़ाई से अमल  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुरू की गई ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी" मुहिम पर जिले में प्रभावी रूप से अमल करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधीश ने अपने ऑनलाइन संदेश में इस मुहिम में नागपुर जिले  व मनपा के जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्था को शामिल होने का आह्वान किया। 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए घर के हर सदस्य को जनजागृति करना जरूरी है। इम मुहिम में जनता व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी जरूरी है। जिले की सभी  ग्रामपंचायतें व नगरपालिका क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से कोरोना जांच मुहिम चलेगी आैर सभी की जांच की जाएगी।  दो गज की दूरी रखने, मास्क का इस्तेमाल व बार-बार हाथ धोना चाहिए। सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोरोना रोगियों पर समय पर उपचार करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल  का पालन कर जिले में मृत्यु दर कम करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया है।


 

Tags:    

Similar News