"मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' मुहिम को सफल बनाएं : बर्वे

    "मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' मुहिम को सफल बनाएं : बर्वे

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-22 09:55 GMT
    "मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' मुहिम को सफल बनाएं : बर्वे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना से बढ़ते मृत्यु दर कम करने के लिए जिले में "मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी" मुहिम सफल बनाने का आह्वान जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने किया। जिप सभागृह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बर्वे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता व मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए कोरोना से मृत्युदर में कमी आएगी। "मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी" मुहिम के तहत ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, हृदयरोग, किडनी रोग व श्वसन संबंधी परेशानी वाले लोगों ने तुरंत नाम दर्ज करें, ताकि समय पर इलाज उपलब्ध किया जा सके।

लोगों को मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर सैनिटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि पर मार्गदर्शन किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर ने बताया कि "मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी" एप का उपयोग होगा। इससे जानकारी जुटाना आसान होगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी. एस. सेलोकर ने बताया कि  1994 टीमें जिले में 4 लाख 91 हजार 531 घरांे तक टीम पहुंचेगी तथा अक्टूबर तक मुहिम चलेगी। इस दौरान विषय समितियों के सभापति  नेमावली माटे, उज्वला बोंढारे, भारती पाटील, तापेश्वर वैद्य आदि  उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News