"मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी' प्रभावी साबित होगी

"मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी' प्रभावी साबित होगी

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-16 09:48 GMT
"मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी' प्रभावी साबित होगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पालकमंत्री डाॅ. नितीन राऊत ने "मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी" मुहिम को प्रतिसाद देने का आह्वान किया है। जिले में यह मुहिम प्रभावी साबित होगी। राज्य सरकार के निर्देश पर 15 सितंबर से 25 अक्टूबर तक यह मुहिम चलाई जा  रही है । उन्होंने कहा कि कोरोना से बचना है, तो लोगों ने अनावश्यक बाहर निकलने से बचना चाहिए। घर में रहें, सुरक्षित रहें। 

जनता ने भीड़ बढ़ाने से बचना चाहिए।  स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचेगी। टीम को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने का आह्वान उन्होंने किया। ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य बीमारी होने पर टीम को जानकारी दी जाए। बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ होने पर करीब के सेंटर पर जाकर कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। टीम द्वारा सुझाए गए उपायों पर भी संबंधितों ने अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी ने सतर्क रहना जरूरी है। कोरोना के संबंध में जनजागृति पर भी जोर दिया गया। जनप्रतिनिधि, स्वयंसेेवक व जनता को इस मुहिम में शामिल होने की अपील की गई। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देकर सरकारी सिस्टम पर विश्वास रखने के कहा।

 

Tags:    

Similar News