कोरोना के चलते इस वर्ष भी नागद्वारी मेला स्थगित

कोरोना के चलते इस वर्ष भी नागद्वारी मेला स्थगित

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-23 09:22 GMT
कोरोना के चलते इस वर्ष भी नागद्वारी मेला स्थगित

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की सीमा में लगने वाला प्रसिद्ध नागद्वारी मेला कोरोना के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी स्थगित कर दिया गया है। होशंगाबाद कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलतेे नागद्वारी मेला स्थगित कर दिया है। मेला आगामी 2  से 14 अगस्त तक प्रस्तावित था। नागद्वारी मेले में नागपुर सहित पूरे महाराष्ट्र से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर व होशंगाबाद जिले सहित आसपास के कई जिलों में इस साल भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जिसके कारण लगातार दूसरे साल मेला स्थगित किया गया है।

मेला स्थगित होने के कारण पचमढ़ी में पर्यटन भी प्रभावित होगा। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा टाईगर रिजर्व पचमढ़ी के सहायक संचालक और टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण संघ पचमढ़ी ने होशंगाबाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मेला स्थगित करने की मांग की थी। छिंदवाड़ा के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नागद्वारी मेला स्थगित होने पर श्रद्धालुओं से अपने घरों में ही नागपंचमी का त्योहार मनाने की अपील की। छिंदवाड़ा के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को भी उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अपनी सीमा से लगे हुए क्षेत्रों के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें नागद्वारी मेला 2021 स्थगित होने की सूचना से अवगत कराएं, ताकि श्रद्धालु परेशान न हो।

Tags:    

Similar News