नागपुर : बैंक खाते से गायब हुए 1.8 लाख रुपए

नागपुर : बैंक खाते से गायब हुए 1.8 लाख रुपए

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-06 08:27 GMT

डिजिटल डेस्क नागपुर। प्रतापनगर क्षेत्र में एक दंपति के संयुक्त बैंक खाते से करीब 1 लाख 8 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए। दंपति हैरान है कि जब किसी को कोई ओटीपी नंबर, पासवर्ड दिया ही नहीं और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया, तो रकम निकली कैसे। खाते से यह रकम 7 से 14 जून 2020 को निकाली गई है। इसकी जानकारी तब मिली, जब खाताधारक क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग की जांच कर रहे थे। उन्हें उक्त खाते में सिर्फ 100 रुपए बैलेंस नजर आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रतापनगर क्षेत्र में रहनेवाली महिला ने प्रतापनगर थाने में शिकायत की है कि अज्ञात आरोपी ने हमारे खाते से 1 लाख 8 हजार रुपए निकाल लिए। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति का एसबीआई बैंक में शाखा वीआरसी में संयुक्त खाता है। 

बैंक से पूछताछ में चलेगा पता 
शिकायतकर्ता महिला की शिकायत ले ली गई है। बैंक को पत्र भेजा गया है। सोमवार को बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। महिला की शिकायत पर प्रतापनगर थाने के उपनिरीक्षक पवार ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  -भीमराव खंदाले,  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, प्रतापनगर थाना 

Tags:    

Similar News