नागपुर : 17 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, वसूला जुर्माना

नागपुर : 17 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, वसूला जुर्माना

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-27 10:14 GMT
नागपुर : 17 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड संक्रमण चरम पर है। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसे नजरअंदाज करने वाले 17 प्रतिष्ठानों पर मनपा के एनडीएस दल ने कार्रवाई कर 90 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई 

धंतोली स्थित मेट्रो स्कैन पर 10 हजार, धरमपेठ स्थित क्वॉलिटी वाइन शॉप पर 5 हजार, जोहरी वाइन शॉप 5 हजार, अंकुर वाइन शॉप 5 हजार, मनीष नगर स्थित टी बुलेटिक्स 5 हजार, गणेशपेठ स्थित होटल द्वारकामाई 5 हजार, सफरॉन स्वीट एंड रेस्टारेंट 5 हजार, तीन नल चौक स्थित एमएन फेब्रिकेशन 5 हजार, धारस्कर रोड इतवारी स्थित सौराष्ट्र स्वीट 5 हजार, गांधीबाग स्थित एमआर इंटरप्राइजेस 5 हजार, शिवाजी चौक महल स्थित आरजु सुगंध भंडार 5 हजार, गांधी गेट महल स्थित आरके लाइट 5 हजार, बिनाकी मंगलवारी स्थित एस चंद एंड संस, इतवारी स्थित जतिन एंड कंपनी 5 हजार, स्मॉल फैक्टरी एरीया स्थित करतार स्टील 5 हजार, फारुख नगर स्थित मॉडल जनरल स्टोर्स 5 हजार, मानकापुर रिंग रोड स्थित अलीम ऑटो मोबाइल पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। 

Tags:    

Similar News