नागपुर : गोरेवाड़ा लाया गया नरभक्षी बाघ

नागपुर : गोरेवाड़ा लाया गया नरभक्षी बाघ

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-12 06:27 GMT
नागपुर : गोरेवाड़ा लाया गया नरभक्षी बाघ

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  चंद्रपुर जिला अंतर्गत लगभग 5 इंसानों की जान ले चुके केटी-1 नामक बाघ को बेहोश कर पकड़ा गया है। उसे नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केन्द्र में लाया गया। उसे पिंजरे में रखा गया है।

ताड़ोबा में था आतंक
ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प में केटी-1 नामक बाघ ने गत 4 महीने से आतंक मचा रखा था। बाघ ने रिजर्व फॉरेस्ट के अंदर व बाहर अब तक 5 लोगों की जान ले ली है। कोलारा, बामनगांव, सातारा में फरवरी से बाघ की दहशत थी। क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस बाघ को पकड़ने की अनुमति मुख्य वन संरक्षक ने दी थी। बुधवार की शाम इसे कोलारा परिसर में पकड़ने में वन विभाग को सफलता मिली।  नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केन्द्र में लाया गया। इस दौरान विभागीय व्यवस्थापक नंदकिशोर काले, सहायक वनरक्षक एच.वी. माडभूषी आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News