फ्रांस से नागपुर में निवेश की तैयारी, फ्रेंच इंवेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन 2 नवंबर को

फ्रांस से नागपुर में निवेश की तैयारी, फ्रेंच इंवेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन 2 नवंबर को

Anita Peddulwar
Update: 2018-10-02 05:29 GMT
फ्रांस से नागपुर में निवेश की तैयारी, फ्रेंच इंवेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन 2 नवंबर को

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडो-फ्रेंच चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आगामी 2 नवंबर को शहर के वर्धा रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में एक दिवसीय "नागपुर फ्रेंच इंवेस्टर्स कॉन्क्लेव" का आयोजन किया गया है। फ्रांस से नागपुर में डिफेंस, एयरोस्पेस, उत्पादन और इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र में निवेश लाने के उद्देश्य से इस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य संयोजक प्रसन्ना मोहिले के अनुसार फ्रांस से करीब 50 उद्योजक इसमें कॉन्क्लेव में शामिल हो रहे हैं। इस एक दिवसीय कांफ्रेंस में डिफेंस, एयरोस्पेस, उत्पादन और इंफ्रास्टक्चर क्षेत्रों पर आधारित विषयों पर पैनल चर्चा होगी। इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागपुर में निवेश लाने की दृष्टि से कई प्रकार के करार करने का है, ताकि नागपुर की कंपनियों का विकास करके क्षेत्र की उन्नति की जा सके। साथ ही नागपुर में स्थित बड़े शिक्षा संस्थानों से निकलने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों के गुणों का इस क्षेत्र के विकास के लिए उपयोग किया जा सके। इस कॉन्क्लेव के आयोजन के लिए आयोजकों ने वीआईए, वेद, एमआईए, मिहान और अन्य उद्योग संस्थाओं से सहयोग लिया है।

3 करोड़ से अधिक के कार्यों को मिली मंजूरी
शहर की सड़कों में होने वाले गड्ढों को सुधारने और पैचवर्क करने के लिए मनपा हर साल हॉट मिक्स प्लांट पर करोड़ों रुपए खर्च करती है। इसके बाद भी शहर गड्ढों से उबर नहीं पा रहा है।  कुछ सड़कों को छोड़ दें, तो ज्यादातर सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। सोमवार को मनपा की स्थायी समिति ने हॉट मिक्स प्लांट को 3 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की मंजूरी दी है। विगत अधिवेशन में ही विधानसभा के आस-पास की सड़कें उखड़ने से उन पर धूल के गुबार उठ रहे थे। गड्डे दुर्घटना का कारण बन रहे थे।   मनपा के स्थायी समिति सभापति विक्की कुकरेजा ने बताया कि 2.31 करोड़ रुपए सड़क बनाने की सामग्री के लिए, 43.36 लाख रुपए सड़क की मरम्मत के लिए और 40.16 लाख डामरीकरण केे लिए मंजूरी दी है।

Similar News