कोरोना से लड़ने नागपुर को मिले 50 हजार टीके

कोरोना से लड़ने नागपुर को मिले 50 हजार टीके

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-12 04:33 GMT
कोरोना से लड़ने नागपुर को मिले 50 हजार टीके

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  कोरोना से लड़ने के लिए नागपुर जिले को आैर 50 हजार टीके मिले हैं। जिला प्रशासन ने  50 हजार टीके की खेप पहुंचने की जानकारी दी। 25 हजार टीके शहर व 25 हजार टीके ग्रामीण में वितरित होंगे। जिन्हें पहला डोज लग चुका है, उन्हें दूसरा डोज देने में मदद मिलेगी।  

जिलाधीश रवींद्र ठाकरे के अलावा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला प्रशासन व जिला परिषद के वरिष्ठ अधिकारी, सभी तहसीलदार, सभी गटविकास अधिकारी, गांव-गांव जाकर कोरोना टेस्ट व टीकाकरण के लिए जनजागृति कर रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट किए बगैर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दवा नहीं देने के निर्देश जारी किए गए हैं। ओडिशा के अंगुल से बुधवार को आैर  चार टैंकर ऑक्सीजन लेकर नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

ये है खास बातें
मंगलवार को जिले के लिए 124 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली। 
जिले में अब तक 2973 रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण किया गया। 
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने बाल रोग विशेषज्ञों की बैठक हुई। 
जिलाधीश की अगुवाई में डाक्टरों के परामर्श अनुसार  उपाय किए जा रहे हैं। 
जिला प्रशासन का सबसे ज्यादा जोर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर है। 

 

Tags:    

Similar News