रिश्वत लेने वाला मुख्य लिपिक हुआ निलंबित

रिश्वत लेने वाला मुख्य लिपिक हुआ निलंबित

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-11 08:22 GMT
रिश्वत लेने वाला मुख्य लिपिक हुआ निलंबित

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के मुख्य लिपिक उपेंद्र शरदचंद्र श्रीवास्तव (52) को निलंबित कर दिया गया है। उसे एसीबी ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। शिक्षा उपसंचालक अनिल पारधी ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। 7 जुलाई को एसीबी ने श्रीवास्तव को रंगे हाथों पकड़ा था।

चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील में प्रांजलि माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत चपरासी ने मुख्य लिपिक के खिलाफ शिकायत की थी। नियुक्ति के वक्त उसकी स्कूल अनुदानित नहीं थी। 1 जुलाई 2016 से स्कूल को 20 प्रतिशत अनुदान दिया गया। ऐसे में स्कूल मुख्याध्यापक ने 20 प्रतिशत अनुदान के लिए शिक्षा उपसंचालक कार्यालय को दिसंबर 2018 में प्रस्ताव भेजा था। इसी सिलसिले में चपरासी और मुख्य लिपिक की मुलाकात हुई थी।  आरोप है कि श्रीवास्तव ने उससे 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। चपरासी द्वारा शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया था। अब शिक्षा उपसंचालक कार्यालय ने भी कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News