कोरोना : बिजली कंपनियों पर हुआ असर

कोरोना : बिजली कंपनियों पर हुआ असर

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-21 09:26 GMT
कोरोना : बिजली कंपनियों पर हुआ असर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत ने दावा किया कि, भले ही महावितरण प्रतिकूल परिस्थिति का सामना कर रहा है, लेकिन रबी फसलांे को अबाधित विद्युत आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है।  उन्होंने कहा कि, कोरोना का बिजली कंपनियों पर जबरदस्त असर हुआ है। राजस्व घाटा बढ़ गया है। बिजली बिलों की वसूली काफी कम रही है। रही-सही कसर अतिवृष्टि ने पूरी कर दी है। ऊर्जा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद राऊत महावितरण व महानिर्मिती कंपनी के मुख्यालय मुंबई के प्रकाशगढ़ में पहली बार गए आैर अधिकारियों के साथ बैठक की और अतिवृष्टि व बाढ़ से बिजली सिस्टम को पहंुचे नुकसान का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि बारिश में जिन क्षेत्रों में स्थिति खराब होती है, वहां यह स्थिति दोबारा निर्माण न हो, इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव व महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक असीमकुमार गुप्ता, महापारेषण के अध्यक्ष व प्रबंध संचालक  दिनेश वाघमारे, महानिर्मिती के अध्यक्ष व प्रबंध संचालक संजय खंदारे, एमएसईबी सूत्रधारी कंपनी के सलाहकार  उत्तमराव झाल्टे आैर चारों बिजली कंपनियों के संचालक  उपस्थित थे। महावितरण नागपुर के मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के समेत राज्य के सभी मुख्य अभियंता, सहप्रबंध संचालक, प्रादेशिक संचालक बैठक में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News