सीआरपीएफ के जवान ने सिपाही को जड़ा तमाचा

सीआरपीएफ के जवान ने सिपाही को जड़ा तमाचा

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-20 07:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस वैन चालक पर सीआरपीएफ का जवान, उसकी मां और मित्रों ने हमला कर दिया। सिपाही की कॉलर पकड़कर उसे तमाचा जड़ दिया गया। आरोपियों के खिलाफ एमआईडीसी थाने में सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी जवान और उसके दो मित्रों को गिरफ्तार किया गया है, जबकी उसकी मां फरार है।  एमआईडीसी थाने में तैनात नायक सिपाही पंकज मड़वी (37) पुलिस वैन चालक है।

पंकज इसासनी से राजीव नगर की ओर आरोपियों को लाने के लिए पुलिस वैन लेकर जा रहा था। उस दौरान हार्न बजाने के बाद भी दोपहिया वाहन चालक सीआरपीएफ का जवान उमेश जानराव वानखेड़े (31) जुनोबा नगर निवासी ने वैन को साइड नहीं दिया, तब दोनों में गाली-गलौज हो गई। इसके कुछ देर बाद जब पंकज आरोपियों को लेकर थाने जा रहा था, तभी उमेश,उसकी मां मनोरमा (59) और बस्ती के मित्र नंदकिशोर सिंह (25) और शुभम वासनिक (23) वैन के सामने खड़े हो गए। वैन से उतार कर मनोरमा ने पंकज का कॉलर पकड़ा और नंदकिशोर एवं शुभम ने हाथ पकड़ लिए, तभी उमेश ने पंकज को तमाचा मार दिया। पंकज छुट्टी पर घर आया है। पुलिस ने उमेश और उसके आरोपी मित्रों को गिरफ्तार किया है, जबकि उसकी मां फरार है। घटना को लेकर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News