लोहिया ने नागरिक स्वाधीनता पर दिया बल

व्याख्यान लोहिया ने नागरिक स्वाधीनता पर दिया बल

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-25 08:07 GMT
लोहिया ने नागरिक स्वाधीनता पर दिया बल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महान समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया ने नागरिक स्वाधीनता पर बल दिया था। आज इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। यह बात श्री बिंझाणी नगर महाविद्यालय, नागपुर के राजनीतिशास्त्र विभाग प्रमुख डाॅ. संदीप तुंडूरवार ने कही।  लोहिया अध्ययन केंद्र की ओर से डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर ‘डा. राममनोहर लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता’ विषय व्याख्यान का आयोजन मधु लिमये स्मृति सभागृह में किया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में डाॅ. तुंडूरवार बोल रहे थे। विशिष्ट वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय, लोधीखेड़ा(जि. छिंदवाड़ा) के राजनीतिशास्त्र विभाग प्रमुख डाॅ. अनूपकुमार सिंह उपस्थित थे। अध्यक्षता केंद्र के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने की। कोषाध्यक्ष संजय सहस्त्रबुद्धे प्रमुखता से उपस्थित थे।

डाॅ. अनूपकुमार सिंह ने कहा कि आज डा. राममनोहर लोहिया के सप्तक्रांति की आवश्यकता है। डा. लोहिया ने तानाशाही व्यवस्था को बदलने के लिए गठबंधन की राजनीति की नींव रखी थी। आभार प्रदर्शन संजय सहस्त्रबुद्धे ने किया। कार्यक्रम में कृष्ण नागपाल, केंद्र के सचिव सुनील पाटील, वीनू वर्मा, डा. अनिल त्रिपाठी, डा. विलास सुरकर, अजय पांडे, रमेश शर्मा, अश्विन पांडे, ई.एस. मार्टिन, संजय देशभ्रतार, अमित शेंडे, नासिर शेख, भास्कर वधाले, भूपेंद्र घरत, अरविंद बेगड़े, विकास वांदे, किशोर नैताम, गुलाब कावले सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News