आपराधिक गिरोह पर की गई मकोका की कार्रवाई

जानलेवा हमले का है मामला आपराधिक गिरोह पर की गई मकोका की कार्रवाई

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-09 10:04 GMT
आपराधिक गिरोह पर की गई मकोका की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक आपराधिक गिरोह के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों ने तीन मित्रों पर जानलेवा हमला किया था। इसके अलावा भी कई गंभीर मामलों में आरोपी लिप्त रहे हैं। जिन पर कार्रवाई की गई है उनके नाम पीयूष राजूजी शेंडे (24) नंदनवन झोपड़पट्टी, गणेश उर्फ भोला रमेश कलसाइत (21), भव्या उर्फ भावेश रमेश नाकतुरे (21), इरफान उर्फ भोला खान  सद्भावना नगर, समीर अली उर्फ बल्लू शाकिर अली (21) बड़ा ताजबाग, सैयद परवेज अली समशेर अली (24), फैजान अली गफ्फार अली (24) हसनबाग निवासी हैं। 

लोगों में भय व्याप्त था
पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर 2021 की रात करीब 12 बजे आरोपियों ने विक्की फरकुंडे नामक युवक का दोपहिया छीन लिया था। गाड़ी वापस नहीं मिलने से विक्की ने यह बात अपने मित्र शिकायतकर्ता शेख एजाज शेख असलम (23) संजय नगर निवासी को बताई थी। घटना की रात एजाज अपने मित्र सोहेल अली, शेख जावेद  के साथ मौके पर समझौता करने गया, लेकिन वहां विवाद हो गया। आरोपी ने डंडे और चाकू से एजाज, सोहेल और जावेद पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। इससे परिसर में गैंगवार होने की संभावना बनी हुई थी। आरोपियों से क्षेत्र के नागरिकों में जान-माल को लेकर भय का माहौल है। आरोपियों का अापराधिक रिकार्ड होने से पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर बुधवार को उनके खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है।
 

Tags:    

Similar News